इस नए AI चैटबॉट के सामने ChatGPT और Google Gemini भी फेल! इंसानों जैसी है समझ
Mar 06, 2024•3 min
Episode description
Anthropic ने Claude 3 AI चैटबॉट लॉन्च किया है। यह चैटबॉट तीन तरह के वेरिएशन्स के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि Google Gemini और ChatGPT से बेहतर है। स्टार्ट-अप कंपनी का कहना है कि रिस्पॉन्स टाइम से लेकर समझ तक यह इंसानों की तरह प्रॉब्लम सॉल्व करने की समझ रखता है।