iPhone के नए ऐड की धूम, Apple ने 'प्राइवेसी' की ऐसी मौज ली फोन कंपनियां जल भुन जाएंगी
May 26, 2023•2 min
Episode description
स्मार्टफोन दुनिया के बड़े खिलाड़ी टेक की पिच पर तो लड़ते ही हैं, उसके इतर भी कम झगड़ा नहीं करते. इनके बीच विज्ञापन युद्ध भी दिलचस्प होते हैं. वैसे इस मामले में सैमसंग और ऐप्पल का अलग ही लेवल है. आमतौर पर सैमसंग इसमें आगे रहता है. वो iPhone कि मौज लेने का कोई मौका नहीं छोड़ता. लेकिन अब ऐप्पल ने एक नया ऐड जारी किया है. भले इसमें सैमसंग या किसी और कंपनी का नाम नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल है.