JHOOTHI THI VO
Jan 31, 2025•26 min•Season 3Ep. 62
Episode description
शक था मुझे उसके अंदाज-ए-मोहब्बत पे
और यक़ीन भी नहीं था उसके वादा-ए-मोहब्बत पे फ़िर भी उसकी मासूमियत से इश्क़ करता था मैं झूठी थी वो और दग़ाबाज़ भी फिर भी उसकी अदाओं पे मरता था मैं अगर चाहता तो बर्बाद कर देता मगर उसकी बदनामीयों से डरता था मैं टूट गईं जब सारी कसमें और उम्मीदें भी हर वक़्त उस ख़ुदा से लड़ता था मैं झूठी थी वो और दग़ाबाज़ भी फिर भी उसकी अदाओं पे मरता था मैं क्यूं कि उसकी मासूमियत से इश्क़ करता था मैंFor the best experience, listen in Metacast app for iOS or Android
Open in Metacast