CHALO... EK BAR FIR SE
Jan 24, 2025•26 min•Season 3Ep. 61
Episode description
यह कोमल और चंचल मन मेरा, उससे दूर नहीं जाना चाहता, नजरों में बसा कर रखना चाहता है... बाहों के दरमियाँ ना सही... वो करीब से गुजर जाये... बस.... ऐसी अजनबी मुलाकातों में ही सही...l ना दर्द हो ...ना ग़म हो ना बोझ हो इस दिल पर कोई राहे मोहब्बत में मुश्किलों के चलते... ग़र हो छोड़ना...तो एक खूबसूरत सा मोड़ हो कोई
For the best experience, listen in Metacast app for iOS or Android
Open in Metacast