39: The Feast of the Cats: बिल्लयों की दावत
Jun 18, 2018•4 min
Episode description
एक बार बिल्लियों ने एक भोज याने की दावत रखी। उन्होंने चूहों को इस भोज के लिए आमंत्रित किया। आप तो जानते ही है की चूहे और बिल्लियाँ एक दूसरे के साथ रह नहीं सकते। तो चूहे यह जानना चाहते थे की वह दावत को जाएँ या नहीं। आख़िर चूहों के नेता ने उन्हें एक सुझाव दिया, जिसकी वजह से वह चूहे दावत में शामिल हुए।