38: Jhalkari Baai -Warrior from 1857 :झलकारि बाई की कहानी: एक वीर योद्धा
Jun 13, 2018•3 min
Episode description
झलकारी बाई एक वीरांगना सैिनक थी ,िजसने 1857 के स्वतंत्रता युद्ध के समय हुए झाँसी के युद्ध में महत्वपूर्ण भूिमका निभाई थी। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में वह शािमल थी। झलकारीबाई ने रानी लक्ष्मीबाई के प्राणों को बचाने के िलये रानी के वेश में युद्ध करने का िनणर्य िलया। अंग्रेजी सेना भी झलकारीबाई को ही रानी लक्ष्मीबाई समझ बैठे, और उनपर प्रहार करती रही। दूसरी तरफ से रानी लक्ष्मीबाई सुरिक्षत िक़ले के बाहर िनकाल सकी।
सुनिए उनके बारे में एक छोटी सी कहानी । अधिक जांने www.gaathastory.com/jhalkari-baai इस वेब साइट पर जा कर।
सुनिए उनके बारे में एक छोटी सी कहानी । अधिक जांने www.gaathastory.com/jhalkari-baai इस वेब साइट पर जा कर।