सिर्फ 15 मिनट की वॉक भी ला सकती है सेहत में बड़ा बदलाव, जानें रोजाना Walking करने के ढेरों फायदे
Jul 29, 2024•2 min
Episode description
इन दिनों हर कोई अपनी लाइफ में काफी बिजी है। इसकी वजह से लोग अक्सर अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। हेल्दी रहने के लिए सही खानपान के साथ ही एक्सरसाइज भी जरूरी है। हालांकि बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप सिर्फ 15 मिनट वॉक खुद को हेल्दी बना सकते हैं।
For the best experience, listen in Metacast app for iOS or Android
Open in Metacast