Yeh Jo UP Hai Na - podcast cover

Yeh Jo UP Hai Na

Yeh Jo UP Hai Na
लाइट्स! एक्शन! पॉलिटिक्स! यूपी इलेक्शंस का बिगुल बज चुका है, और हम जानते हैं कि इस प्रदेश की सत्ता देश की सत्ता के लिए कितनी जरूरी है. तो यूपी के इस चुनावी मैदान में कैसे घूमेगा सत्ता का पहिया, कौन तय करेगा यूपी की किस्मत- यूवा, औरतें, किसान, धर्म, जाति या ऑल ऑफ दी अबव! आप सुन रहे हैं अपने होस्ट प्रतीक वाघमारे के साथ क्विंट हिंदी की ब्रैंड न्यू सीरीज...ये जो यूपी है न!

Episodes

उत्तर प्रदेश में अब कैसी होगी BJP की शक्ल और कैसे दिखेगा योगी 2.0 का रूप

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसमें 2022 के चुनाव और नतीजों पर चर्चा करली है लेकिन अब इस चुनाव का 2024 के चुनाव से क्या कनेक्शन हैं वो भी समझ लेते हैं. बिल्कुल, क्योंकि ये जो यूपी है ना, आय मीन बीजेपी सरकार वो भी 2024 की प्लानिंग में लग चुकी है. प्लान ये है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए हें यानी इन्हें यूपी में सरकार गठन करने की जिम्मेदारी दी गई है. अब जो कैबिनेट होगी वो जरूर 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी....त...

Mar 15, 202225 minEp. 32

मायावती ने मुस्लिम वोटर्स को हार का बताया जिम्मेदार, लेकिन खुद BSP गुनहगार

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां 1984 में गठित हुई बहुजन समाज पार्टी को 2022 के यूपी चुनाव में केवल एक सीट नसीब हुई है. 2007 में मायावती ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, उसके बाद इस पार्टी ने सत्ता का चेहरा नहीं देखा, वोट शेयर के मामले में जरूर मायावती की स्थिति बुरी नहीं थी लेकिन इस चुनाव में सीट एक मिली है और वोट शेयर 12.88 फीसदी. लेकिन बीजेपी से इस हार का सारा ठीकरा मायावती ने मुस्लिम वोटर्स पर फोड़ दिया है. अब ये कितना उचित है, मायावती की मीडिया से चिढ़ और मीडिया पर आरोप कितना सही है...

Mar 14, 202223 minEp. 31

UP Election: BJP ने कैसे फिल्डिंग जमाकर किसानों-जाटों के गढ़ में भी फतेह की?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने 255 सीटें BJP के खाते में डाली, 111 एसपी के, आरएलडी को 8 सीटें दी, ओपी राजभर के दल को 6 सीटें, कांग्रेस को दो और मायावती को एक. वोट शेयर के मामले में बीजेपी का वोच शेयर 41.3 फीसदी है, SP का 32.1 फीसदी, बीएसपी का 12.9 फीसदी वोट शेयर है. सवाल पश्चिम यूपी का है, बीजेपी ने वहां ऐसा क्या जादू किया जो रूठे हुए वोटर्स को बीजेपी की ओर ले लाया, जयंत चौधरी की पर्फोंमेंस कैसी रही, यही सब समझेंगे आज के एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: उत्कर्ष सिन्हा, एडिटर, ...

Mar 11, 202219 minEp. 30

यूपी चुनाव 2022 में बीजेपी की बड़ी जीत के क्या कारण हैं, एक्सपर्ट से समझिए

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने आज अपना फैसला सुना दिया है, बीजेपी को जीता दिया है. शाम 6 बजे तक बीजेपी 264 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़ें को पार कर चुकी है, एसपी 134 सीटों पर जीतीं हैं, बीएसपी केवल अपना खाता खोलने में कामयाब हुआ 1 सीट के साथ और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें हैं. अब सवाल है बीजेपी के पर्फोंमेंस के सामने एसपी की कैसी पर्फोंमेंस रही, मायावती और प्रियंका गांधी की क्या भूमिका रहेगी, इस चुनाव में तो जाहिर तौर पर नहीं लेकिन उनका भविष्य क्या है? सुनिए आज का एपिसोड. Host: प्रती...

Mar 10, 202227 minEp. 29

UP चुनाव: EVM पर अखिलेश यादव राई का पहाड़ बना रहे, या उठा रहे वाजिब सवाल?

यो जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कया, "लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस". अखिलेश का ये गुस्सा मीडिया पर निकला है. यूपी की सुर्खियों में कल से अखिलेश नंबर वन पर हैं. ईवीएम को लेकर उन्होंने पूरे चुनाव पर सवाल उठाए हैं. लेकिन ये पूरा मामला क्या है, ईवीएम में धांधली को लेकर क्या डीबेट है इसी पर आज के एपिसोड में बातचीत करेंगे. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार Editor: संतोष कुमार Po...

Mar 09, 202214 minEp. 28

UP EXIT POLLS: यूपी एग्जिट पोल नतीजों की 'पोल' खोलते कुछ सवाल?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां एक्टिज पोल आ गए हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. लेकिन एग्जिट पोल और एक्जेक्ट पोल यानी जो 10 मार्च को आने वाला है उसमें अंतर हैं. ये बात भी सही है कि कई बार ये एग्जिट पोल्स सही हो जाते हैं लेकिन उसके बावजूद इनमें कई खामियां है और वो क्या है उसी को इस एपिसोड में तलाशते हैं. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: विकास कुमार, क्विंट हिंदी Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm...

Mar 08, 202213 minEp. 27

UP चुनाव 2022: BJP, SP, कांग्रेस, BSP का कैसा रहा चुनाव प्रचार, किसने मारी बाजी

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने अपना जनमत लॉक कर दिया है. ये बॉक्स अब 10 मार्च को खुलेगा और पता चलेगा कि किसकी किस्मत खुली और किसकी लुटिया डूबी. एग्जिट पोल भी अपनी तरफ से अनुमान लगा रहे हैं लेकिन चुनाव नतीजों में क्या होगा इसका कुछ अंदाजा हम पार्टियों के चुनाव प्रचार अभियान से भी लगा सकते हैं. बीजेपी (BJP) ने किस पर दांव लगाया, SP ने कैसे काउंटर किया और चुप रहकर बीएसपी (BSP) ने अपने वोटर को क्या बताया और इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) का फोकस किन बातों पर रहा. सुनिए इस पॉडकास्ट में. ...

Mar 07, 202213 minEp. 26

UP चुनाव: आखिरी चरण में BJP, SP को किसका डर,ओमप्रकाश राजभर-अपना दल का कितना असर?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां अब केवल आखिरी चरण का चुनाव बाकी है. समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बीएसपी सभी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. यही नहीं इनके सहयोगी दल यानी अपना दल, निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर का दल. क्योंकि इनका जनाधार इस चरण में भी है. तो क्या है इस फेज का गणित, कौन सी इंपोर्टेंट बाते हैं, समझिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz Learn more about your ad ch...

Mar 04, 202215 minEp. 25

UP चुनाव: छठे फेज में SC वोटर दिखा एक्टिव, योगी की सीट पर टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां छठवें फेज का मतदान पूरा हो चुका है. 53 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. सीएम योगी सहित कई मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले वोटिंग पर्सेंट से समझते हैं कि छठवें फेज में चुनाव का क्या रुख रहा? सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz Learn more about your ad choices. Visit megaphon...

Mar 03, 202219 minEp. 24

UP के 6वें चरण में BJP-SP की फाइट में BSP भी, अखिलेश को कहां मिल सकती है चुनौती?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) अब ये छठे चरण का मतदान करने वाला है, 3 मार्च को वोटिंग होगी- 10 जिलों की 57 सीटों पर, जिसमें योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कई दिग्गज चेहरें हैं जिनकी इसी फेज में परीक्षा है. इस एपिसोड में हम छठवें चरण का महौल जानने की कोशिश करेंगे और गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों की क्या स्थिति है और वहां ग्राउंड पर लोगों के बीच क्या बातचीत हो रही है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: स्मिता गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार और नकुल सिंह स...

Mar 02, 202223 minEp. 23

UP: 5 चरणों का निचोड़, SP के लिए गठबंधन तो BJP को कौन सा मुद्दा पहुंचा रहा फायदा?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव अब अपने आखरी दो चरणों में पहुंच गया है. केवल प्रदेश का पूर्वी हिस्सा वोट देने के लिए बचा है. शॉर्ट में कहें तो 70 पर्सेंट चुनाव हो चुका है, 292 सीटें कवर हो चुकी है और 111 सीटों पर यानी दो फेज का मतदान बचा है. लेकिन पांच चरण के मतदान के बाद चुनाव किस तरफ जा रहा है. बीजेपी बीजेपी हो रहा या लोग अखिलेश-अखिलेश चिल्ला रहे हैं, और चुनावी मैदान में मायावती और प्रियंक गांधी भी हैं, वो केवल प्रचार में ही है या निर्णायक भूमिका भी निभा रही हैं. इन्हीं मुद्दो...

Mar 01, 202233 minEp. 22

BJP के गढ़ अयोध्या का वोटिंग पैटर्न क्या बता रहा है;5वें चरण में SP-BJP कौन भारी

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 57 पर्सेंट वोट पड़े. सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में मतदान हुआ. यानी 12 जिलों की 61 विधानसभा की सीटें. मतदान प्रतिशत देख कर तो यही लग रहा है कि बाकी फेज़ेज की तुलना में वोटिंग कम हुई है. कई दिग्गज चेहरे भी इसमें शामिल थे जैसे केशव प्रसाद मौर्य और राजा भैया. इस एपिसोड में हम मोटा-मोटी ये समझने की कोशिश करेंगे की ये ...

Feb 28, 202215 minEp. 21

UP चुनाव: अयोध्या से लेकर डिप्टी सीएम की सीट, 5th फेज में SP-BJP किसकी हवा?

यो जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान है. अयोध्या (Ayodhya) सहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की सिराथू सीट पर भी वोटिंग होनी है. साल 2017 में अवध की इन सीटों पर बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अबकी बार एसपी टक्कर में नजर आ रही है. तो चलिए समझते हैं पांचवे चरण की 61 सीटों पर कौन कहां भारी पड़ रहा है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: उत्कर्ष सिन्हा, एडिटर, जुबिली पोस्ट Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang ...

Feb 25, 202220 minEp. 20

बीजेपी या एसपी? पांचवें फेज में किसकी हवा, ग्राउंड रिपोर्टर्स से सुनिए

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चार चरणों का मतदान हो चुका है. 27 फरवरी को पांचवे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पांचवे चरण का मतलब है अवध और पूर्वांचल. जहां 12 जिलों की 61 सीटें हैं. कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज के इस एपियोड में हम आपको हमारे रिपोर्टर्स से मिलावाएंगे जो ग्राउंड पर हैं और वोटर का मूड जानने और समझने में लगे हैं. उन्होंने कई लोगों से बातचीत की है और समझा है कि पांचवे चरण के असल मुद्दे क्या हैं और सियासी हवा किस ओर बह रही है. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: क्विंट के रिप...

Feb 24, 202218 minEp. 19

UP चौथा चरण चुनाव: किसानों ने किया बंपर मतदान, BJP-SP कौन पड़ा भारी

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Na!) यहां चौथे चरण का मतदान हो गया, लखीमपुर वोटिंग में सबसे ज्यादा 62% वोट पड़ा और. कुल मतदान 57% हुआ है. ये चरण बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2017 में चौथे चरण की 59 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटें जीतीं थी. और इसे बरकरार रखना चुनौती है. क्योंकि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाना वहां बड़ा मुद्दा बना है, किसान बहुल इलाका पीलीभीत है जहां गन्ना भुगतान का मुद्दा है और बीजेपी के सांसद वरूण गांधी अपनी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं, तो वोटिंग के बाद क्या मा...

Feb 23, 202217 minEp. 18

यूपी चुनाव 2022 चौथा चरण: अवध का किला जिसका, यूपी उसका?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव फोर्थ फेज में पहुंच चुका है. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़ने हैं. इसमें लखिमपुर जिला शामिल है और इसके साथ जुड़ी है लखीमपुर हिंसा जो किसान आंदोलन के दौरान हुई, इसके अलावा पीलिभीत जिला है जहां बीजेपी के सांसद वरूण गांधी और उनकी बाजेपी से जुड़ी अथाह शिकायतें शामिल हैं. फिर इस चरण में राजधानी लखनऊ भी वोट करेगा. वहां क्या माहौल है और इन 59 सीटों में से 16 सीटें ऐसी हैं जो रिजर्वड हैं यानी बात मायावती की भी होगी. Host: प्रतीक वाघमारे Guest:...

Feb 22, 202218 minEp. 17

अखिलेश की सीट पर बंपर वोटिंग के मायने, मंत्री को लड़ाना BJP को पड़ेगा महंगा?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां तीसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर कुल 61.61% वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में 62.21% वोट पड़े थे. इस बार अखिलेश यादव की सीट करहल पर सबकी नजर थी जहां रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. 16 जिलों में से 8 जिले ऐसे हैं जिसे यादवलैंड माना जाता है, इसके अलावा इसमें 9 जिले ऐसे हैं जहां अनुसूचित जाति की आबादी औसत 25% से ज्यादा है. तो इस तीसरे फेज क वोटिंग के बाद किसका सियासी जहाज डूबता नजर आ रहा है और कौन बढ़त बना रहा है, सुनिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रती...

Feb 21, 202223 minEp. 16

UP में तीसरे चरण का चुनाव:यहां BJP का दबदबा, क्या SP अपने गढ़ में वापसी कर पाएगी

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) अब यहां तीसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान है. जिन जिलों में वोट डाले जाने हैं उनमें से कई जगहों को यादव लैंड कहते हैं. लेकिन साल 2017 के चुनाव में यादवलैंड पर भी मोदी की लहर भारी पड़ी थी. अबकी बार अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में हैं. चाचा शिवपाल जसवंतनगर से लड़ रहे हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. तो चलिए फिर समझते हैं कि यहां चुनावी समीकरण क्या बन रहे हैं. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: रतन मणिला...

Feb 18, 202222 minEp. 15

UP चुनाव को हाईजैक करने की कोशिश में कुछ लोग, इन्हें लगातार बेनकाब कर रहा क्विंट

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव जीतने के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. पॉलिटिक्स में पैसा और पावर के साथ फेक न्यूज का भी तड़का लग रहा है. कभी कोई बयान वायरल हो जाता है तो कभी वीडियो. लोग बिना सच जाने धड़ल्ले से व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं. खुद तो प्रभावित होते हैं दूसरे को भी फेक न्यूज के जाल में फंसा देते हैं. आज के इस एपिसोड में यूपी चुनाव से जुड़ी ऐसी ही कुछ फेक न्यूज पर बात करेंगे और जानेंगे कि उन खबरों में द क्विंट की वेबकूफ टीम ने उसे कैसे एक्सपोज किया. Host...

Feb 17, 202227 minEp. 14

संत रविदास जयंती पर नेताओं की अपूर्व श्रद्धा, दलित का दिल इसपर कितना पिघलेगा?

संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा. योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह. सभी संत रविदास मंदिर पहुंचे. माहौल चुनाव का जो है. यूपी तो यूपी पंजाब में दलित वोटर को साधने में पार्टियों का ये मूव काम आ सकता है. हालांकि संत रविदास को लेकर मायावती का कोई बड़ा कार्यक्रम सुर्खियों में नहीं दिखा. ऐसे में समझते हैं कि यूपी की राजनीति में संत रविदास का महत्व क्यों है और इससे क्या...

Feb 16, 202211 minEp. 13

यूपी में कौन आ रहल बा? दो चरण के मतदान के बाद का समझ में आ रहल बा?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां हर तरफ चुनावी चकल्लस चल रही है. दो फेज की वोटिंग होने बाद सब पूछ रहे हैं कि चुनाव किस तरफ जा रहा है. अब चुनाव बीतने के साथ-साथ नेताओं के प्रचार और वोटों के प्रतिशत से जो कहानी निकल कर आ रही है, पहले उसे समझने की जरूरत है. क्योंकि दिन बीतने के साथ ही नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं. पार्टियों का डर सामने आ रहा है. आज इसी डर को डिकोड करते हैं. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Mus...

Feb 15, 202214 minEp. 12

UP चुनाव सेकंड फेज: मुस्लिम वोटर वाले इलाके में वोट पैटर्न क्या बता रहा है?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. आज गोवा और उत्तराखंड में भी मतदान हुए हैं. मतदान बढ़िया हुआ. गोवा में पांच बजे तक 75% मतदान हुआ, उत्तराखंड में 59% मतदान हुआ और यूपी के दूसरे चरण में 60% मतदान हुआ है. यूपी की कुल 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर की संख्या ज्यादा है. पिछले बार के नतीजे क्या कहते हैं....इस बार जो वोटिंग पर्सेंट में बदलाव आया है उसका क्या मतलब है....यही सब समझेंगे आज के ए...

Feb 14, 202214 minEp. 11

UP चुनाव में जमीन पर क्या चल रहा है? क्विंट के 3 ग्राउंड रिपोर्टर की आंखों देखी

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां पहले चरण का मतदान तो हो चुका है. अब इसका और आने वाले चरण के मतदान के गणित का खूब गुणा-भाग हो रहा है लेकिन सत्ता में कौन बैठेगा ये तय होता है जमीन से, ग्राउंड से, तो लोगों के मान में क्या चल रहा है, टेलिविजन डीबेट से दूर यूपी में ग्राउंड पर क्या माहौल है, लोग किन मुद्दों पर बात कर रहे हैं. आज इसी पर चर्चा करंगे- द क्विंट के रिपोर्टर्स के साथ... जो इस समय ग्राउंड पर हैं, लोगों की नब्ज को आंकने का काम कर रहे हैं और कई किस्से भी जमा कर रहे हैं. Host: प्रतीक...

Feb 11, 202228 minEp. 10

UP में पहले चरण का मतदान: क्या पश्चिम यूपी में बदलाव के लिए वोट हुआ है?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका हो, 5 बजे तक लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ. कुल 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. कई जगहों से ईवीएम में खराबी की सूचना मिली, आज के एपिसोड में वोटिंग पर्सेंट को लेकर चर्चा होगी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहारनपुर में हुई रैली पर भी बात करेंगे और पूछेंगे क्या उनकी रैली का पहले चरण के चुनाव पर कोई असर पड़ सकता है या नहीं. सुनिए इस एपिसोड में. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, वरिष्ठ पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podc...

Feb 10, 202219 minEp. 9

कौन दिखाएगा 10 का दम? वेस्ट यूपी के समर में योगी का फ्यूचर और मोदी की साख दांव पर

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) कल यहां पहले चरण के लिए मतदान होने वाला है. कुल 58 सीटों पर चुनाव होगा. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यहां बीजेपी ने लगभग सूपड़ा साफ किया था. पहले चरण में कुल 11 जिले हैं जहां वोट पड़ने हैं. शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान है. पहले चरण में जिन 58 सीटों पर चुनाव है, साल 2017 में यहां बीजेपी की लहर थी बीजेपी ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. एसपी 2, आरएलडी 1 और बीएसपी 2 सीट पर चुनाव जीत स...

Feb 09, 202214 minEp. 8

UP चुनाव 2022: BJP और SP के मेनिफेस्टो में क्या हिट, क्या मिस?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Hai Na!) यहां आज पब्लिक के लिए वादों की झड़ी लग गई. दोपहर के वक्त बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. 3 घंटे भी नहीं बीते कि अखिलेश यादव ने भी मीडिया को बुला लिया और पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. दोनों पार्टियों ने युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए कई वादे किए. बीजेपी ने कम्पटीटिव एग्जाम में फ्री कोचिंग की बात तक कह दी तो अखिलेश ने मनरेगा की तर्ज पर युवाओं के लिए न्यूनतम रोजगार की बीत कही. कई पन्नों वाले इन घोषणा पत्रों में आपके लिए खास क्या है. आज उन्हीं को समझते ...

Feb 08, 202217 minEp. 7

यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री- बीजेपी या अखिलेश का 'खेला होबे'?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव है और मेन फाइट बीजेपी और एसपी की दिख रही है. लेकिन इस बीच एंट्री ममता बनर्जी की हुई है. अखिलेश यादव का साथ देने के लिए बंगाल से लखनऊ पहुंच गईं. साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वर्चुअल रैली में एसपी के लिए वोट मांगेंगी. लेकिन क्या इससे यूपी के वोटर पर फर्क पड़ेगा? दूसरा सवाल कि ममता दीदी का यूपी में आने का मकसद अखिलेश को चुनाव जिताना है या इसके जरिए वो कुछ और ही साधना चाहती हैं. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, कई अखबार...

Feb 07, 202213 minEp. 6

ओवैसी पर हमला: यूपी में सुरक्षा पर सवाल या सिर्फ सियासी चाल?

ये जो यूपी है ना! के पांचवे एपिसोड में बात AIMIM के प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी पर हुए हमले की. यूपी की राजनीति में अब तक चर्चा में बीजेपी, एसीप और प्रियंका गांधी थी. लेकिन अब इस फ्रेम में असदुद्दीन ओवैसी भी आ चुके हैं. यूपी के छिजारसी टोल पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई. वो बच गए और 24 घंटे के अंदर ही हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और ओवैसी को जेड प्लस सिक्यॉरिटी भी दी गई, हालांकि उन्होंने ये सिक्यॉरिटी लेने से इनकार कर दिया. लेकिन ये अटैक प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करता है. साथ ही स...

Feb 04, 202212 minEp. 5

केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट तो बहाना है, पूरे पूर्वांचल पर अखिलेश का निशाना है

ये जो यूपी है ना! के चौथे एपिसोड में बात करेंगे पूर्वांचल की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नॉमिनेशन फाइल किया है. 300 सीटों पर जीतने का दावा है, लेकिन सियासी हलकों में चर्चा है कि उनकी सिराथू सीट ही खतरे में हैं. इस खबर में कितना दम है इसका एनालिसिस करेंगे. लेकिन पहले जानेंगे कि कहीं केशव प्रसाद मौर्य के जरिए ओबीसी वोटर में कोई नैरेटिव तो सेट नहीं किया जा रहा. Host: प्रतीक वाघमारे Guest: नवेद शिकोह, स्वतंत्र पत्रकार Editor: संतोष कुमार Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ Music: Big Bang Fuzz L...

Feb 03, 202219 minEp. 4

यूपी चुनाव 2022 में मायावती की पहली ग्रैंड एंट्री, क्या बदलेगी BSP की छवि?

उत्तर प्रदेश की राजनीति रोज एक सवाल कर रही थी कि मायावती कहां हैं? उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम मे BSP की अध्यक्ष मायावती की सक्रियता पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. यहां तक कहा जा रहा था कि मायावती और उनकी पार्टी का सूरज अब ढलने लगा है. लेकिन अब मायावती इज़ बैक, बीएसपी चीफ मायावती ने आगरा में रैली की है और इसी बात का जवाब दिया है कि वे अब तक कहां थी.. लेकिन क्या वाकई ऐसा है, क्या मायावती इतनी कमजोर हो गई हैं कि खुद अपनी हार मान चुकी हैं या फिर माजरा कुछ और है. समझिए इस पॉडकास्ट में. Host: प्रतीक ...

Feb 02, 202220 minEp. 3
For the best experience, listen in Metacast app for iOS or Android
Open in Metacast